22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लीड- कटोरिया में अफसरशाही के विरूद्ध पंचायत समिति सदस्यों ने खोला मोर्चा

लीड- कटोरिया में अफसरशाही के विरूद्ध पंचायत समिति सदस्यों ने खोला मोर्चा

प्रभारी प्रमुख के नेतृत्व में हुई बैठक, आज डीएम से करेंगे मुलाकात कटोरिया. कटोरिया प्रखंड मुख्यालय में अफसरशाही के विरूद्ध सभी पंचायत समिति सदस्यों ने एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए मोर्चा खोल दिया है. सभी सदस्यों ने कटोरिया बीडीओ व बीपीआरओ पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत समिति क्षेत्र की राशि को बिना अनुमोदन या सहमति के ही प्रखंड मुख्यालय में खर्च किया जा रहा है. पुराने ब्लॉक कैंपस में प्रभारी प्रमुख सुरेंद्र प्रसाद यादव उर्फ पप्पू यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विमर्श हुआ. साथ ही आगामी 21 अप्रैल को डीएम से मुलाकात कर पूरे प्रकरण से अवगत कराने का निर्णय लिया गया. साथ ही कहा कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो धरना-प्रदर्शन व अनशन करते हुए इस मामले को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष रखा जाएगा. फिर सभी पंचायत समिति सदस्य सामूहिक रूप से त्याग-पत्र भी देंगे. बैठक में उपस्थित पंचायत समिति सदस्यों ने कहा कि कटोरिया बीडीओ व बीपीआरओ प्रमुख या पंचायत समिति सदस्यों की बिना सहमति से ही योजना को पोर्टल पर चढाकर मनमाने ढंग से योजना का क्रियान्वयन करा रहे हैं. नए ब्लॉक सह अंचल कार्यालय के उदघाटन के पांच वर्ष भी पूरे नहीं हुए हैं, लेकिन विभिन्न ऑफिस के चैंबरों में मरम्मत आदि का कार्य बिना पंचायत समिति की सहमति लिए ही कार्य कराए जा रहे हैं. प्रखंड मुख्यालय में प्रवेश द्वार निर्माण, जिम, पार्क आदि के निर्माण कार्य में प्रभारी प्रमुख या पंचायत समिति सदस्यों को किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी गयी. पंचायत समिति सदस्यों ने बीडीओ व बीपीआरओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों पदाधिकारी पंचायत समिति सदस्यों के बीच मतभेद कराकर व दो गुटों में बांटकर प्रमुख गिराने व प्रमुख बनाने की राजनीति में परोक्ष रूप से भूमिका निभा रहे हैं. पंचायती राज कार्यालय में ठंड के मौसम में एसी लगवाने का भी आरोप सदस्यों ने लगाया है. कई पंचायत समिति सदस्यों ने कहा कि योजनाओं में एमबी बुक रहने के बाद भी भुगतान लंबित रखकर परेशान किया जाता है. इस मौके पर प्रभारी प्रमुख सुरेंद्र प्रसाद यादव उर्फ पप्पू यादव, पूर्व प्रमुख बबलू कुमार, पंसस मनोज कुमार दास, अशोक कुमार मंडल, धनराज यादव, सुरेंद्र यादव, गोपीचंद यादव, चंदेश्वरी यादव, अरूण यादव, वीरेंद्र पंजियारा, सीताराम मुर्मू, महालाल मुर्मू, पंसस प्रतिनिधि मंडली यादव, सीताराम, पवन कुमार पंडित, मेघनारायण मंडल, राजीव कुमार, कुलदीप कुमार तांती, सुनील शर्मा आदि मौजूद थे. -कहते हैं बीडीओ पंचायत समिति सदस्यों द्वारा की गयी किसी भी बैठक की जानकारी मुझे प्राप्त नहीं है. प्रमुख चयन की तिथि निर्धारण के मामले में सरकारी प्रक्रिया के तहत तथ्य विवरणी जमा करने वे पटना हाईकोर्ट गए थे. जिसका अर्थ कुछ सदस्यों द्वारा दूसरे ढंग से लगाया जा रहा है. विजय कुमार साैरभ, बीडीओ, कटोरिया -कहते हैं बीपीआरओ बिना अभिलेख खुले या बिना प्रमुख की सहमति लिए या पंचायत समिति की बैठक में पारित हुए किसी भी योजना का क्रियान्वयन नहीं होता है. पंस सदस्यों द्वारा लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद व निराधार हैं. अविनाश कुमार, बीपीआरओ, कटोरिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel