24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीपीआरओ व बीडीओ के विरूद्ध पंस सदस्यों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

बीपीआरओ व बीडीओ के विरूद्ध पंस सदस्यों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

-पंचायत समिति की राशि को दबंगता व मनमाने ढंग से व्यय करने का आरोप कटोरिया. कटोरिया के प्रभारी प्रमुख सुरेंद्र प्रसाद यादव उर्फ पप्पू यादव के नेतृत्व में सोमवार को सभी पंचायत समिति सदस्यों ने सामूहिक हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन डीएम को सौंपा. उक्त ज्ञापन के साथ प्रभात-खबर में छपी खबर की कटिंग भी संलग्न की गयी है. आक्रोशित पंचायत समिति सदस्यों ने बताया है कि बिहार पंचायती राज अधिनियम 2006 में किए गए प्रावधान को ताक पर रखते हुए बीपीआरओ व बीडीओ द्वारा आवंटित पंचायत समिति की राशि को अपने दबंगता के कारण मनमाने ढंग से व्यय किया जा रहा है. प्रभारी प्रमुख के नेतृत्व में पंचायत समिति सदस्यों ने बताया कि कटोरिया में पदस्थापित बीपीआरओ व बीडीओ द्वारा बिना पंचायत समिति के अनुमोदन से अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए योजनाओं का चयन कर अभिलेख बनवाकर आवंटित पंचायत समिति की राशि का उपव्यय किया जा रहा है. जो घोर वित्तीय अनियमितता का भविष्य में द्योतक है. उक्त मामले को लेकर पंचायत समिति सदस्यों में आक्रोश व्याप्त है. पंचायत समिति सदस्यों ने डीएम से इस मामले पर गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेते हुए पंचायत समिति द्वारा अनुमोदन के उपरांत ही योजनाओं का क्रियान्वयन करने की व्यवस्था सुदृढ करने की मांग की है. ज्ञापन पर प्रभारी प्रमुख सुरेंद्र प्रसाद यादव उर्फ पप्पू यादव के अलावा पूर्व प्रमुख बबलू कुमार मंडल, पंसस मनोज कुमार दास, चंदेश्वरी यादव, गोपीचंद यादव, धनराज यादव, अरूण कुमार यादव, महालाल मुर्मू, सीताराम मुर्मू, वीरेंद्र पंजियारा, अशोक कुमार मंडल, सुरेंद्र यादव, अनिता कुमारी, शीला देवी, पंसस प्रतिनिधि मनोज कुमार, जितेंद्र कुमार गुप्ता, सीताराम मंडल, सुनील शर्मा, मंडली यादव, मेघनारायण तांती, राजीव यादव आदि ने हस्ताक्षर किए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel