23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अयोग्य परिवार का नाम जोड़ने के आरोप में सेवा से मुक्त हुए पंचायत रोजगार सेवक

प्रखंड अंतर्गत हथियाड़ाडा पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक सह प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सर्वेयर लीलावरण कुमार को उपविकास आयुक्त बांका ने सेवा से मुक्त कर दिया है.

बेलहर. प्रखंड अंतर्गत हथियाड़ाडा पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक सह प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सर्वेयर लीलावरण कुमार को उपविकास आयुक्त बांका ने सेवा से मुक्त कर दिया है. सर्वेयर पर प्रतीक्षा सूची में नाम जोड़ने के क्रम में जान बूझकर उल्लंघन कर अयोग्य परिवार का प्रतीक्षा सूची में नाम जोड़ देने पर कार्यवाही की गयी है. उप विकास आयुक्त द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि जिलाधिकारी बांका के पत्रांक 962 दिनांक 7 अप्रैल 2025 के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के छूटे हुए लाभुकों की प्रतीक्षा सूची का प्रखंड स्तरीय जांच दल गठित कर सत्यापन कराया गया था. जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय के पत्रांक 455 दिनांक 5 मई 2025 के जांच रिपोर्ट प्रतिवेदन में हथियाड़ाडा पंचायत के 130 लाभुक अयोग्य पाये गये थे. जिस पर सर्वेयर से स्पष्टीकरण पूछा गया था. स्पष्टीकरण में सर्वेयर ने कुछ मानवीय भुल के द्वारा गलती हो जाने की बात स्वीकार की है. जिस पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक के तहत 1191 सर्वेक्षित परिवार में 130 अयोग्य परिवार का नाम भूलवश हो जाना औचित्य पूर्ण नहीं माना गया. पंचायत रोजगर सेवक के द्वारा जान बूझकर 130 अयोग्य परिवार का प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रतीक्षा सूची के सर्वेक्षण की मार्गदर्शिता को नजर अंदाज करते हुए नाम चढ़ा दिया गया है. इसलिए पंचायत रोजगार सेवक लीलावरन कुमार का अनुबंध रद्द करते हुए सेवा से मुक्त कर दिया गया है. बीडीओ कुमार सौरभ ने बताया कि पंचायत रोजगार सेवक पर विभागीय निर्देशानुसार गलत पाये जाने पर उपविकास आयुक्त के द्वारा कार्यवाही की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel