27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांवरियों की सुविधा के लिए जगह- जगह तैयार हो रहा पंडाल

भागलपुर-हंसडीहा नेशनल हाईवे के किनारे जगह-जगह कांवरियों की सुविधा के लिए आकर्षक पंडाल तैयार किये जा रहे हैं

बौंसी. भागलपुर-हंसडीहा नेशनल हाईवे के किनारे जगह-जगह कांवरियों की सुविधा के लिए आकर्षक पंडाल तैयार किये जा रहे हैं. मालूम हो कि पवित्र श्रावण माह आरंभ होने में 10 दिन का समय शेष बचा है. 11 जुलाई से सावन आरंभ हो जायेगा. श्रावणी मेले में बाबा फौजदारी के दरबार बासुकीनाथ जाने वाले कांवरियों की संख्या भी लाखों में होती है. खासकर रविवार के दिन डाक कांवरिया, पैदल कांवरिया के साथ-साथ मोटरसाइकिल व अन्य वाहनों पर सवार लाखों कांवरिया बाबा बासुकीनाथ के दरबार में जाकर जलार्पण करते हैं. इस मार्ग पर प्रशासनिक व्यवस्था बहुत बेहतर नहीं रहने के कारण सेवा शिविर वाले अपने पंडाल लगाने का काम करते हैं. जहां कांवरियों को नि:शुल्क भोजन, रहने की व्यवस्था, शर्बत, चाय, शौचालय के साथ-साथ चिकित्सा व्यवस्था भी नि:शुल्क करते हैं. बौंसी नगर पंचायत सहित प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगह में सेवा शिविरों के द्वारा आकर्षक पंडाल बनाया जाता है. शिव भक्तों के लिए मरचुन जंगल समीप कांवरिया सेवा शिविर का निर्माण का तेजी से किया जा रहा है. बौंसी बाजार में भी डाक बम सेवा समिति के द्वारा मुख्य चौक पर पंडाल का निर्माण किया जाता है, जो पूरे एक माह तक लगा रहता है. व्यवसायी कल्याण समिति के अध्यक्ष राजू सिंह के निर्देशन में यहां पर पूरे माह कांवरियों की सेवा की जाती है. इसके अलावा शिव पार्वती धाम में हजारों कांवरिया के रुकने के लिए स्थाई कमरे और प्रशाल बनाये गये हैं. जहां कांवरियों के मनोरंजन के लिए भजन संध्या का भी आयोजन किया जाता है. 11 जुलाई से इस मार्ग पर शिव भक्तों का मेला लगना आरंभ हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel