फुल्लीडुमर.प्लस टू उच्च विद्यालय बालादेव ईटहरी खेल मैदान प्रांगण में विहार सरकार शिक्षा विभाग द्वारा खेल प्रतिभा खोज योजना के तहत मशाल कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें बीआरसी फुल्लीडुमर के अंतर्गत कुल 11 संकुल के बालक व बालिका विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया. 5 से 8 जूलाई तक चलने वाला इस कार्यक्रम में कबड्डी, वालीबॉल, एथलेटिक्स, साइकिल रेस, फुटबाल आदि प्रतियोगिता आयोजित होगी. प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को शिल्ड व मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा. शनिवार को कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख गौतम प्रकाश व विशिष्ट अतिथि उप प्रमुख वेणी शंकर यादव ने किया. इस मौके पर बीइओ मनोज प्रभाकर, एमडीएम प्रभारी दीपक कुमार, खेल शिक्षक चंदन कुमार चौधरी, विजय शेखर आजाद, आयुष कुमार, निरंजन कुमार निराला, मनीष कुमार, माधवी कुमारी, आवंती कुमारी, सुषमा कुमारी, किरन राय व कमला कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है