23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंदार तराई के समीप नाले में गिरकर यात्री हो रहे चोटिल

हादसे की बनी रहती है आशंका

बौंसी. महाराणा से मंदार होते हुए सबलपुर की ओर जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे बना गहरा गड्ढा यात्रियों, सैलानियों और आम राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. मंदार तराई में यात्री शेड के ठीक बगल में नाला का ढक्कन टूट जाने के कारण वहां बड़ा सा गड्ढा हो गया है. दिनभर यहां लोगों का आना-जाना लगा रहता है. रात के समय दिखाई नहीं देने के कारण कई लोग हादसे का शिकार हो चुके हैं. पिछले दिनों इसमें एक मवेशी के गिर जाने पर भारी परेशानी हुई थी. स्थानीय दुकानदारों और अन्य लोगों की मदद से मवेशी को निकाला गया था. यहां बुधवार को दूर-दराज से घूमने आये और बाबा धाम से पूजा कर मंदार भ्रमण को आये कांवरियों ने बताया कि आज भी कई व्यक्ति इस गड्ढे में गिरने से बचे हैं. हालांकि दिन के समय तो यह दिख जाता है, लेकिन रात के समय इसका पता नहीं चलता और लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि नगर पंचायत के साथ-साथ पर्यटन विभाग व स्थानीय प्रशासन के द्वारा अगर इस ओर ध्यान दिया जाए, तो टूटे हुए नाले के ढक्कन की मरम्मत हो सकती है. इसके बाद कोई भी व्यक्ति यहां गिरकर चोटिल नहीं होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel