26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिना लाइसेंस लिए नहीं दी जायेगी जुलूस की अनुमति

मुहर्रम को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर शनिवार को बाराहाट थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.

मुहर्रम को लेकर हुई शांति समिति की बैठक, साउंड बॉक्स पर रहेगी पाबंदी

पंजवारा. मुहर्रम को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर शनिवार को बाराहाट थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी विकास कुमार एवं थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने की. बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने विशेष रूप से अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि त्योहार हर हाल में शांतिपूर्ण तरीके से ही मनाया जाय. किसी भी स्थिति में कानून-व्यवस्था भंग न हो, इसके लिए सभी को सतर्क रहना होगा. अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि मुहर्रम के अवसर पर निकलने वाले जुलूस में ऊंची आवाज वाले साउंड बॉक्स का प्रयोग नहीं किया जायेगा, इस पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी. साथ ही उन्होंने पहलाम को निर्धारित समय सीमा के अंदर समाप्त करने का निर्देश दिया. प्रशासन ने यह भी स्पष्ट कहा कि जुलूस निकालने के लिए सभी अखाड़ों को थाना स्तर से लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. बिना लाइसेंस के किसी भी प्रकार के जुलूस की अनुमति नहीं दी जायेगी. बैठक में पंचायत समिति सदस्य मो. अयाजउद्दीन, मो. असरार, सुरेश प्रसाद यादव, ओम प्रकाश यादव, शंकर प्रसाद चौधरी समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel