धनकुंड थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
धोरैया. धनकुंड थाना परिसर में शनिवार को मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष छोटू कुमार तथा सीओ श्रीनिवास कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से की. इसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व आम लोग मौजूद रहे. मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर सभी से सहयोग की अपील की गयी. थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी अफवाह या सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे भ्रामक संदेशों पर ध्यान न दें. कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे. बैठक में त्योहार के दौरान प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया. सीओ ने सभी से शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की. मौके पर सरपंच प्रतिनिधि उमाशंकर ठाकुर, रेणु सिंह, मुखिया प्रतिनिधि इंदल साह, शमशाद आलम, संजीव सिंह आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है