मुहर्रम पर्व को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
बांका. सदर थाना क्षेत्र के पोखरिया मदरसा परिसर में आगामी मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. मौके पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि हर पर्व-त्यौहार दोनों समुदाय के लोग मिल-जुलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाते आ रहे हैं. हमें उस परंपरा को हमेशा कायम रखना है. पर्व के दिन अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है. यदि किसी जगह से अफवाह सामने आती है, तो आमजन 112 के अलावे थाने के मोबाइल पर इसकी सूचना अवश्य दें. उन्होंने आगे कहा कि ताजिया जुलूस को लेकर लाइसेंसधारियों को लाइसेंस नवीनीकरण करना अनिवार्य है, जिसे लेकर एक जुलाई तक थाना में लाइसेंस के लिए आवेदन जमा कर दें. आवेदन में ताजिया जुलूस के रूट चार्ट की जानकारी देने को कहा गया. साथ ही रूट चार्ट में कहीं भी किसी प्रकार की समस्या हो, तो उसकी जानकारी भी समय पर पुलिस को दें, ताकि प्रशासनिक स्तर से भी निरीक्षण कर जुलूस को निकलवाने की व्यवस्था की जा सके. थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि पर्व को लेकर असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी. सघन गश्ती के साथ चिन्हित जगहों एवं कर्बला मैदान में पुलिस पदाधिकारी के साथ सशस्त्र-बल को तैनात किया जायेगा. उन्होंने समाज के हर वर्ग के लोगों से अनुरोध करते हुए मुहर्रम के दिन मेला में शांतिपूर्ण तरीके से मेले का आनंद एवं त्योहार मनाने की अपील की. इस मौके पर जनप्रतिनिधि, समाज के बुद्धिजीवी वर्ग के लोग एवं मुहर्रम कमेटी के सदस्यों ने भाग लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है