अमरपुर. जन व ग्राम संवाद यात्रा का समापन मंगलवार को शोभनपुर पंचायत अंतर्गत गांधी आश्रम में हुआ. कार्यक्रम का उद्देश्य यात्रा की समीक्षा व आगामी कार्य योजना तय करना था. बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, नशा मुक्ति, सांस्कृतिक विघटन, सामाजिक संवाद की कमी व ग्रामीण जीवन की बदलती दशा पर गहन चर्चा हुई. बैठक में प्रो योगेंद्र, पूर्व मुखिया नारायण मांझी, गौतम, अलका, डॉ सुधीर मंडल, आनंदी महतो, पलकधारी साह, प्रो मनोज कुमार, मनोज मधुकर, मनोज मरीक आदि ने अपना विचार रखा. बैठक के बाद गांधी प्रतिमा के समक्ष सर्वधर्म प्रार्थना के साथ यात्रा का विसर्जन हुआ. यह संवाद कार्यक्रम शोभापुर सहित किशनपुर, कटोरिया, बल्लिकित्ता, चोरवैय, बनवरसा, बलिया व भदरिया जैसे गांवों में संपन्न हुआ. भदरिया में चांदन सिंचाई परियोजना के ध्वस्त होने, चेक डैम निर्माण, बालू उठाव पर रोक और बुद्ध सर्किट से जोड़ने की मांग की गयी. आने वाले समय में नदियों पर जनजागरण यात्रा चलाने का निर्णय लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है