बांका/ रजौन. विद्युत सब स्टेशन रजौन के पुनसिया फीडर से जुड़े लोग पिछले करीब 5 दिनों से बिजली की समस्या से परेशान है. जरा सी बारिश क्या हुई 5 से 6 घंटे बिजली गायब हो जाती है. विगत रविवार को तो रात भर बिजली गायब रही. जबकि उस दिन भागलपुर- हंसडीहा कांवरिया मार्ग कांवरियों से पटा रहा. बिजली विभाग के अधिकारी द्वारा 33 हजार संचरण तार में फॉल्ट रहने की बात कही गयी. साथ ही विद्युत सबस्टेशन रजौन में फोन करने पर हमेशा विद्युत संचरण तार सहित अन्य उपकरणों में फॉल्ट रहने की बात कही जाती रही. वहीं इस फीडर से जुड़े बनगांव के उपभोक्ता को ट्रांसफार्मर की तकनीकी गड़बड़ी की वजह से पिछले करीब 5 दिनों से नियमित बिजली नहीं मिल पा रही है. इधर बिजली नहीं रहने के कारण नलजल सहित अन्य लोगों का पंपसेट नहीं चल पाया. ऐसी स्थिति में पेयजल के लिए लोगों के बीच त्राहिमाम की स्थिति बन गयी. इधर कनीय अभियंता राजेश रविदास ने बताया कि फॉल्ट को दुरुस्त कर लिया गया है. साथ ही ट्रांसफार्मर की तकनीकी गड़बड़ी को दुरुस्त कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है