जयपुर. जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जयपुर बाजार में पक्की नाला नहीं रहने से सड़क पर बारिश के पानी का जलजमाव होना गंभीर समस्या बन चुकी है. जिससे आमजनों के अलावा इस रास्ते से होकर आवागमन करने वाले लोग परेशान हैं. बांका-देवघर भाया जमदाहा-जयपुर मुख्य सड़क मार्ग पर जलजमाव की समस्या के निदान की दिशा में अब तक ठोस पहल नहीं हुई है. सुदूरवर्ती इलाकों से खरीदारी को लेकर पहुंचने वाले किसानों व ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है. मुसलाधार बारिश की स्थिति में घरों व दुकानों में पानी घुसने लगता है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से जयपुर बाजार में पक्की नाला निर्माण कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है