24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोगों ने बढ़-चढ़ कर श्रद्धा भाव के साथ की शिव भक्तों की सेवा

भागलपुर-हंसडीहा कांवरिया पथ पर सावन की तीसरी सोमवारी पर फौजदारी बाबा बासुकीनाथ को जलार्पण करने के लिए जाने वाले डाक कांवरियों की भीड़ उमड़ पड़ी.

खस्ताहाल है भागलपुर-हंसडीहा कांवरिया मार्ग, कांवरियों के पैर हो रहे लहूलुहान

बांका/रजौन. भागलपुर-हंसडीहा कांवरिया पथ पर सावन की तीसरी सोमवारी पर फौजदारी बाबा बासुकीनाथ को जलार्पण करने के लिए जाने वाले डाक कांवरियों की भीड़ उमड़ पड़ी. बड़ी संख्या में डाक कांवरिये अपनी पीठ पर पवित्र गंगाजल लेकर बाबा बासुकीनाथ धाम की ओर बढ़े चले जा रहे थे. डाक कांवरिया के पैरों की स्थिति बेहद खराब हो जा रही है. भागलपुर-हंसडीहा कांवरिया मार्ग के खस्ताहाल रहने के कारण डाक कांवरियों का पैर लहूलुहान हो जा रहा है. बावजूद इसके डाक कांवरियों का हुजूम इस मार्ग पर रविवार का उमड़ पड़ा. यूं कहे तो डाक कांवरिये जय जय शिव शंकर, कांटा चुभे न कंकड़ की तर्ज पर बाबा बासुकीनाथ की ओर बढ़े चले जा रहे थे. रजौन प्रखंड के रैयपुरा शराब फैक्ट्री से लेकर पुनसिया तक जगह-जगह स्वयंसेवी संस्था द्वारा सेवा शिविर लगाया गया है और सेवा शिविर के माध्यम से डाक बमों की सेवा की जा रही है. सावन की सोमवारी पर जलार्पण करने जाने वाले डाक कावरियों की सेवा को लेकर स्वयंसेवी संस्था के सदस्य सब दिन इस पवित्र मास में आगे आते ही हैं, इसके अलावे भागलपुर दुमका कांवरिया पथ के किनारे बसे गांव के लोग भी पूरी आस्था और निष्ठा के साथ डाक बमाें की सेवा करते है. वहीं रजौन बाजार में अंकिता पॉलीटेक प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से रजौन बाजार में लगाये गये जय हिंद सेवा शिविर में डायरेक्टर गणेश कुमार व नीरू देवी, रोहित कुमार, रोहन कुमार, नीरज कुमार, आशीष, शिवम, सन्नी सहित डीलर कृषक कृषि केंद्र रजौन के संचालक अरविंद कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, राकेश कुमार, हेमंत कुमार, संजय मंडल, अशोक कुमार, प्रिंस कुमार, गौरव कुमार सहित हिंद फैमिली के लोगों ने शिव भक्तों की सेवा की. वहीं इसके अलावा रजौन बाजार में श्रीराम सेवा शिविर, महाकाल सेवा शिविर सहित राजद द्वारा आयोजित सेवा शिविर में कांवरियों की सेवा की गयी. रविवार को भागलपुर हंसडीहा कांवरिया पथ पर उमड़ी डाक कांवड़ियों की भीड़ एवं विधि व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार पुलिस बल के साथ गस्त लगाते रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel