बौंसी. पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में शुक्रवार को वन महोत्सव परियोजना के तहत छायादार पौधे लगाये गये. जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य संजय कुमार पांडे ने बताया कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा विद्यालय परिसर के विभिन्न जगहों में महोगनी, गम्हार, सागवान के करीब 100 से ज्यादा पौधे लगाये गये हैं. बताया गया की मुख्य रूप से पर्यावरण को हरा भरा करने और बढ़ते प्रदूषण पर रोकथाम के लिए पौधरोपण आवश्यक है. प्रधानाचार्य ने बताया कि हम सभी को पौधे अवश्य लगाने चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए पौधारोपण आवश्यक है. आज लगातार अपने निजी स्वार्थ के लिए लोग पेड़ों को काट रहे हैं. इसको बढ़ाने की आवश्यकता है. कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ नवोदय विद्यालय के प्रवीण कुमार, पूजा कुमारी, संतोषनी नायक, पूनम कुमारी, मनीष जायसवाल, सचिन कुमार काउंसलर, रिया जयता, योगेंद्र प्रसाद सिंह, अजय हरिजन सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है