बांका. भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं समाजसेवी कौशल सिंह ने शनिवार को बांका विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर ग्रामीणों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना. जनमानस से जुड़े इस अभियान में पीएम नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र को आधार बनाते हुए कौशल सिंह ने बताया कि भाजपा की नीतियां गांव, गरीब, किसान और युवाओं के सर्वांगीण विकास को समर्पित हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गयी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी लोगों को दी और उनके लाभ तक हर जरूरतमंद को पहुंचाने का संकल्प दोहराया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश को विकास की नई दिशा दी है, और अब समय है कि हम इस बदलाव को गांव-गांव तक पहुँचाएं. मेरा प्रयास है कि बांका की जनता को भी उस विकास यात्रा से जोड़ना है. जनसंपर्क के दौरान लोगों ने भाजपा नेता की बात को गंभीरता से लेते हुए उन्हें जनसमर्थन देने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है