शंभुगंज. शंभुगंज बाजार में शराब के नशे में धुत होकर उत्पात मचा रहे एक युवक को पुलिस ने पकड़ लिया है. पकड़े गये शराबी को जब थाने लाकर ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गयी, तो शराब पीने की पुष्टि हुई, जिसके बाद उसे मजिस्ट्रेट के समक्ष बांका भेजा गया. जानकारी के अनुसार शंभुगंज में रिश्तेदार के घर आये अमरपुर थाना क्षेत्र के बाजा गांव निवासी श्यामदेव मंडल गुरुवार की देर शाम शराब के नशे में धुत होकर बाजार की सड़कों पर ही उत्पात मचा रहा था. इसकी सूचना किसी ने पुलिस पदाधिकारी को दी. सूचना पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी ने नशे में धुत श्यामदेव मंडल को हिरासत में ले लिया. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में शराबियों और शराब विक्रेताओं पर पुलिस की पैनी नजर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है