शंभुगंज. राज्य में भले ही शराब बंद हो लेकिन जरूरतमंदों को हर जगह शराब मिल ही जाती हैं. शराबी, शराब के नशे में धुत होकर उधम मचाने से भी बाज नहीं आते हैं. ऐसा ही एक मामला शंभुगंज थाना क्षेत्र के कमरडीह गांव में सामने आया हैं. जहां गांव के ही दिलीप कुमार शराब पीकर नशे में धुत होकर गांव में ही उधम मचा रहे थे. जिसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी. जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस पदाधिकारी ने कमरडीह गांव से दिलीप कुमार को हिरासत में लेकर जब ब्रेथ एनालाइजर से जांच की तो एल्कोहल पीने की पुष्टि हुई. जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए मजिस्ट्रेट के समक्ष भेज दिया. थानाध्यक्ष मन्टू कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में शराबी और शराब विक्रेताओं पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है