शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के सहदेवपुर गांव में पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 12 बोतल विदेशी शराब बरामद की है, जबकि तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गयी. जानकारी के अनुसार पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली की सहदेवपुर गांव में सुभद्रा देवी पति संजय सिंह के घर पर अवैध शराब का भंडारण किया गया है, जोकि घर के पास अपने ही किराना दुकान में शराब की बोतल लाकर बिक्री करता है. सूचना पर थाना के अवर निरीक्षक पंकज कुमार राय पुलिस बल जवानों के साथ सत्यापन हेतु गांव पहुंचे, जहां दुकान बंद पाया. जब पुलिस सुभद्रा देवी के घर के पास पहुंची तो देखा कि एक महिला घर के पीछे से भाग रही थी, जिसे खदेड़कर पकड़ने का पुलिस ने प्रयास किया, लेकिन अंधेरे का लाभ उठाकर महिला भागने में कामयाब रही. जब शक के आधार पर सुभद्रा देवी के घर में तलाशी ली तो 375 एमएल की 12 बोतल विदेशी शराब रॉयल स्टैग कंपनी की बरामद की गयी, जहां बरामद विदेशी शराब की कुल मात्रा 4.5 लीटर थी. इसके बाद थाना के पुलिस पदाधिकारी ने उक्त शराब को जब्त करते हुए मामले में प्राथमिकी दर्ज कर फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है