27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रजौन पुलिस ने 6615 लीटर शराब की बरामद, तस्कर गिरफ्तार

रजौन पुलिस ने शनिवार को एक बड़े मालवाहक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप बरामद करने में सफलता पायी है.

जब्त शराब की कीमत करीब 70 से 80 लाख रुपये आंकी जा रही

बांका/रजौन. रजौन पुलिस ने शनिवार को एक बड़े मालवाहक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप बरामद करने में सफलता पायी है. पुलिस के अनुसार जब्त शराब की मात्रा 6615 लीटर बतायी जा रही है. बिहार में शराबबंदी के कारण शराब तस्कर पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए शराब के कार्टून को पुट्टी के बोरे से पूरी तरह ढंक कर कहीं खपाने लगाने जा रहे थे, जिसकी सूचना रजौन पुलिस को मिल गयी. पुलिस ने गुप्त सूचना पर बांका के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर डीएसपी अर्चना कुमारी के नेतृत्व में पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने एसआइ संजय कुमार सिंह सहित पुलिस बल के साथ भागलपुर-हंसडीहा सड़क मार्ग स्थित रजौन थाना क्षेत्र के बनगांव से ट्रक को पकड़ा, साथ ही जब ट्रक की तलाशी लेनी चाही तो पहले तो चालक ने ट्रक में पुट्टी लदे होने का हवाला दिया, लेकिन पुट्टी की बोरी हटाते ही शराब की सैकड़ों कार्टून निकलने लगी. इसके बाद उक्त ट्रक को कथित शराब तस्कर सह चालक सिमरनजीत सिंह, सह चालक रसपाल सिंह सहित सह चालक के साथ धर दबोचा. इधर भारी मात्रा में शराब पकड़े जाने के बाद रजौन थाने में डीएसपी अर्चना कुमारी ने पत्रकारों को पीसी के माध्यम से बताया कि पंजाब के चंडीगढ़ से शराब की बड़ी खेप लेकर तस्कर बिहार में कहीं ठिकाने लगाने जा रहे थे. डीएसपी अर्चना ने बताया कि रजौन पुलिस की शराब के मामले में यह सबसे बड़ी कार्रवाई है. जब्त शराब की बिहार में करीब 70 से 80 लाख रुपए कीमत का आकलन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel