बांका. डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय मिनी सभागार में मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई. बैठक के दौरान डीएम ने बताया कि 1200 मतदाताओं के आधार पर मतदान केंद्रों का युक्तिकरण के लिए प्रारूप सूची सभी सांसद, विधायक एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को पूर्व में उपलब्ध करायी गयी थी. उक्त प्रारूप पर दावा, आपत्ति के लिए छह जुलाई तक की तिथि निर्धारित की गयी थी. इसके बाद निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के प्रस्तावों के अनुसार जिले में 293 नये मतदान केंद्रों के सृजन की संभावना है. सभी प्रस्तावित मतदान केंद्रों की सूची निर्वाचन आयोग को शीघ्र प्रेषित की जायेगी. बैठक में वरीय अधिकारी सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे.
पेंशन राशि में वृद्धि को लेकर कार्यक्रम आज
बांका. राज्य सरकार की ओर से पेंशन में की गयी वृद्धि के बाद यह राशि लाभुकों को भेजी जानी है. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार को शहर के टाउन हॉल में एक कार्यक्रम रखा गया है. बताया गया कि पेंशन वृद्धि के बाद लाभुकों के खाते में राशि विमुक्त की जानी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है