27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आम राहगीरों के साथ कांवरियों की आस्था पर भी गहरी चोट पहुंचा रहा एनएच का गढ्डा

कांवरियों की आस्था पर भी गहरी चोट पहुंचा रहा एनएच का गढ्डा

भागलपुर-हंसड़ीहा नेशनल हाईवे पर बना जान गड्ढा हादसे को दे रहा न्योता

बड़े वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब, दो पहिया वाहनों के लिए जानलेवा बौंसी

भागलपुर-हंसड़ीहा नेशनल हाइवे पर बने गड्ढे इन दिनों हादसे को आमंत्रण दे रहा है. बारिश के मौसम यह गड्ढे ज्यादा खतरनाक हो गये हैं. यह गड्ढे आम राहगीरों के साथ बासुकीनाथ जाने वाले कांवरियों की आस्था पर भी गहरी चोट पहुंचा रहे हैं. लिए इससे न केवल बड़े वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. बल्कि छोटे वाहनों और खासकर दो पहिया वाहनों के लिए जानलेवा भी साबित हो रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा इस दिशा में कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. जिसकी वजह से यात्रियों के साथ-साथ इन दिनों इस मार्ग से बासुकीनाथ जाने वाले कांवरियों को भी भारी परेशानी हो रही है. प्रखंड क्षेत्र में गुरुधाम पेट्रोल पंप समीप के बाद बौंसी मुख्य चौक पर और भंडारी चक गांव के समीप भी नेशनल हाइवे पर गड्ढे हो गए हैं. गुरुवार को भी मुख्य चौक स्थित गड्ढे पर मोटरसाइकिल सवार युवक गिर गया. हालांकि इस दौरान उन्हें गंभीर चोट नहीं लगी. बारिश के सीजन में गड्ढे की संख्या बढ़ गयी है और यह गड्ढे वाहन चालकों और आम जन के लिए मुसीबत बना हुआ है. इससे वाहन चालकों को हर समय दुर्घटना होने का भय रहता है. मालूम हो कि इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों छोटे-बड़े वाहन बिहार से झारखंड बंगाल सहित अन्य प्रांत में जाते हैं.

रविवार को हजारों की संख्या में कांवरिया जाते हैं बासुकीनाथ

इस मार्ग पर रविवार को हजारों की संख्या में कांवरिया जल लेकर बाबा बासुकीनाथ धाम जाते हैं. गड्ढों के कारण जहां पैदल और डाक कांवरियों को चलने में परेशानी हो रही है. वहीं उनका संतुलन भी बिगड़ जाता है. जिसकी वजह से गिरने का डर बना रहता है. इसके अलावा गड्ढों में पैर फसने या चोट लगने का भी खतरा है. रविवार को इस मार्ग से जल लेकर बासुकीनाथ धाम जा रहे बाइक सवार कांवरिया बौंसी मुख्य चौक पर गिर पड़े. जिससे उन्हें गंभीर चोट लगी. स्थानीय लोगों के द्वारा आनन-फानन में रेफरल अस्पताल पहुंचा कर उनका इलाज कराया गया. राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव पर भी यह मार्ग दुरुस्त नहीं किया गया. सावन के महीने में देवघर और बासुकीनाथ धाम इस मार्ग से भारी संख्या में दो पहिया, चार पहिया वाहन सवार के साथ-साथ बसों पर सवार होकर भी पूजा अर्चना करने के लिए जाते हैं. जिसमें बिहार के अलावे उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब के साथ-साथ नेपाल व अन्य जगहों के भी कावरियां रहते हैं. स्थानीय लोगों की मांग है कि अभी भी नेशनल हाईवे अथॉरिटी इस दिशा में संज्ञान लेकर सड़क मरम्मती का कार्य आरंभ कर दें.

कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी

नेशनल हाईवे के कार्यपालक पदाधिकारी ब्रिजनंदन कुमार ने कहा कि बारिश के दिनों में अक्सर सड़क पर गड्ढे हो जाते हैं. जल्द मरम्मत करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel