कांवरिया धर्मशाला के निकट सड़क के गड्ढे व जलजमाव से आमजन परेशान
कटोरिया. एक ओर जहां विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के शुरू होते ही पक्की सड़कों से होकर कांवरिया वाहनों का लंबा काफिला गुजरना शुरू हो जाएगा. वहीं दूसरी ओर सुल्तानगंज टू देवघर मार्ग पर कांवरिया धर्मशाला के निकट बने बड़े गड्ढे व जलजमाव की समस्या दुर्घटना को खुला आमंत्रण दे रहा है. सालों भर यहां जर्जर हालत में रहने वाली सड़क में मामूली बारिश से ही जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. जिससे दुर्घटना की संभावना चौगुनी हो जाती है. मेला शुरू होने से पहले भी इस मार्ग से होकर प्रतिदिन सैकड़ों छोटी-बड़ी गाड़ियां गुजरती है. प्रतिदिन जिला प्रशासन के वाहनों का भी काफिला इस होकर ही जाता है. बावजूद इसके अब तक समस्या का निदान नहीं हुआ है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से जनहित से जुड़ी इस समस्या का शीघ्र निदान कराने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है