अमरपुर. थाना क्षेत्र के सुलतानपुर गांव में सोमवार की शाम बारिश के साथ ही हुई बज्रपात की तेज आवाज से एक गर्भवती महिला अचेत हो गयी. आनन-फानन में परिजनों ने अचेता अवस्था में महिला को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया. जहां डॉ अपुर्व अमन सिंह ने उक्त गांव निवासी वसीम अंसारी की पत्नी जीनत परवीन का प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. महिला के परिजनों ने बताया कि सोमवार की शाम उक्त महिला घर की आंगन में बर्तन धो रही थी. तभी अचानक पड़ोस में किसी जगह वज्रपात हो गयी. जिसकी तेज आवाज से महिला मुर्छित होकर गिर गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है