बेलहर. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी प्रखंड क्षेत्र में जोर-शोर से प्रारंभ हो गयी है. हालांकि सरकारी महकमा की तैयारी का स्पीड अभी नहीं पकड़ी है. लेकिन प्राइवेट दुकानदारों के द्वारा अपनी-अपनी दुकान लगाने के लिए पंडाल एवं दुकान का निर्माण काफी तेजी से किया जा रहा है. श्रावणी मेला में अब मात्र 25 दिन ही बाकी है. उसके बाद भी कांवरिया पथ की मरम्मति का कार्य काफी धीमी गति से चल रही है. जबकि हर वर्ष सरकार के द्वारा मेला प्रारंभ होने के 10 दिन पूर्व ही कांवरिया कच्ची पथ की तैयार कर लेने की घोषणा हो जाती है. लेकिन हर वर्ष संवेदक की लापरवाही के कारण मेला प्रारंभ होने के बाद भी कांवरिया पथ का सही से कार्य पूरा नहीं किया जाता है. अंत समय में जैसे तैसे कर मेला प्रारंभ कर दी जाती है. जिससे कांवरिया श्रद्धालु को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लगातार हर वर्ष श्रावणी मेला के मौके पर कांवरिया श्रद्धालु की भीड़ सुल्तानगंज से देवघर पैदल यात्रा के लिए बढ़ती जा रही है. जिससे कांवरिया पथ पर मूलभूत सुविधा की बढ़ोतरी की आवश्यकता प्रत्येक वर्ष अधिक होती जा रही है. लेकिन सरकार की व्यवस्था में कोई खास बढ़ोतरी देखने को नहीं मिलती है. ऐसे में कांवरिया श्रद्धालुओं का प्राइवेट दुकानदारों एवं सेवा शिविर के उपर भरोसा रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है