हूल दिवस की तैयारी को लेकर आदिवासी एकता मंच ने की बैठक
बौंसी.
आदिवासी एकता मंच ने प्रखंड क्षेत्र के चंदवेगढ़ मैदान में हूल दिवस मनाने की तैयारी को लेकर गुरुवार को बैठक की. जिसकी अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता रेखा सोरेन ने की. बैठक में 30 जून को हूल दिवस धूमधाम से मानने पर चर्चा की गयी. थाना कॉलोनी स्थित आवास पर रेखा सोरेन ने बताया कि कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप देने में कार्यकर्ता गण सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं. बताया कि हुल दिवस पर आदिवासी जनजातियों को प्रोत्साहित करने के लिए दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता के साथ-साथ पुरुष वर्ग की तीरंदाजी प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी. साथी महिलाओं के लिए घड़ा दौड़ और लागड़े नृत्य का आयोजन किया जायेगा. मालूम हो कि आदिवासी एकता मंच द्वारा 2020 से ही यहां पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है. यहां पर सिद्धू कान्हू की आकर्षक प्रतिमा भी स्थापित पिछले बार की गयी थी. 30 जून को करीब 100 बाइक सवारों की बाइक रैली चांदन डैम से निकाली जायेगी. जिसमें महिला और पुरुष बाइक सवार शामिल रहेंगे. यह रैली चंदवे गढ़ मैदान पर आकर खत्म होगी. कार्यक्रम में आदिवासी समाज के सभी लोग पारंपरिक वेशभूषा में रहेंगे. सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में समाज के दूसरे वर्ग के लोगों को भी आमंत्रित किया जा रहा है. पूरे जिले के लोग इस कार्यक्रम में शरीक होंगे. मुख्य रूप से 1855 में जब जमींदारों के खिलाफ आदिवासियों के द्वारा लड़ाई का उलगुलान किया गया था. जिसका नेतृत्व सिद्धू और कान्हू ने किया था. उसी की याद में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही पूर्वजों को आदिवासी क्रांतिकारी के इतिहास को याद करने के साथ-साथ आने वाली पीढियां को उनकी जानकारी देने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. मालूम हो कि इस मौके पर कटोरिया विधानसभा के पूर्व विधायक सोनेलाल हेंब्रम के द्वारा संथाल विद्रोह पर लिखी एक पुस्तक का भी विमोचन किया जायेगा. कार्यक्रम को आदिवासी एकता मंच के बिरसा सोरेन ने भी संबोधित किया. इस मौके पर मुख्य रूप से मंच के रविंद्र हांसदा, अशोक हांसदा, लक्ष्मण मुर्मु, नीतू सोरेन, कालीचरण मुर्मू सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है