27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तिलडीहा दुर्गा मंदिर को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने की तैयारी शुरू

मंदिर पहुंचे मंत्री जयंत राज व डीएम

प्रतिनिधि, शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के हरिवंशपुर तिलडीहा दुर्गा मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. शनिवार को स्थानीय विधायक सह सूबे के भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, डीएम नवदीप कुमार शुक्ला, एसडीएम अजीत कुमार समेत कई पदाधिकारी दुर्गा मंदिर पहुंचे. मंदिर पहुंचकर भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने मां भगवती का पूजा अर्चना की. पंडित श्याम आचार्य ने मंत्री जयंत राज को पूजा अर्चना करायी. वहीं मंत्री ने पूजा अर्चना के बाद हरिवंशपुर तिलडीहा दुर्गा मंदिर परिसर का जायजा लिया. मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किये जाने की बात कहते हुए कई जानकारी ली. इस दौरान मंत्री ने सर्वप्रथम तिलडीहा दुर्गा मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के साथ-साथ सौंदर्यीकरण को लेकर सरकारी जमीन का अधिग्रहण करने समेत कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. डीएम नवदीप शुक्ला को तिलडीहा दुर्गा मंदिर की विशेषता के साथ-साथ शारदीय नवरात्रि में दुर्गा पूजा के मौके पर होने वाली कई समस्याओं से भी अवगत कराया. मालूम हो कि वर्ष 2024 में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तिलडीहा दुर्गा मंदिर में दुर्गा पूजा के मौके पर लगने वाले भव्य मेले को राजकीय मेला का दर्जा देने को लेकर पत्र जारी करते हुए पर्यटन विभाग को निर्देश जारी किया था. इसके बाद से ही तिलडीहा दुर्गा मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने को लेकर कवायद शुरू हो गयी थी. अब दुर्गा मंदिर धार्मिक न्यास बोर्ड के अधीन हो जाने के बाद यहां न्यास समिति गठित की गयी है. इसके बाद यहां आय व व्यय का सारा हिसाब न्यास समिति के पास रहता हैं. मंत्री ने कहा कि जल्द ही तिलडीहा दुर्गा मंदिर को पर्यटन स्थल का दर्जा दिया जायेगा और पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. बताया गया कि एक माह के अंदर सभी प्रक्रियाओं को पूरा कर लिया जायेगा. जहां पूर्व मुखिया मनोज कुमार मिश्रा ने तिलडीहा दुर्गा मंदिर तक आने वाली कई सड़कों को भी मुख्य मार्ग से जोड़ने सहित अन्य बातों को मंत्री के समक्ष रखा. मौके पर एडीएम अजीत कुमार, जिला जदयू अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंह, बीडीओ नीतीश कुमार, सीओ जुगनू रानी, उपाध्यक्ष राजीव रंजन, प्रखंड जदयू अध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया मनोज कुमार मिश्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष विश्वजीत कुमार सिंह, मंदिर के पुजारी पंडित श्याम आचार्य, मेढ़पति शंभु चन्द्र दास, सदस्य शंकर दास, ललन दास, पप्पू घोष सहित कई गणमान्य लोग सहित एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel