बौंसी. प्रखंड क्षेत्र के भंडारीचक में नौ दिवसीय भागवत कथा महा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ बुधवार से किया जायेगा. मंगलवार को इस मौके पर विशाल कलश शोभायात्रा निकाली गयी. मंदार तराई स्थित पाप हारिणी सरोवर से जल लेकर पैदल ही शोभायात्रा भंडारीचक गांव स्थित दुर्गा मंदिर परिसर पहुंची. कलश यात्रा में करीब 700 से ज्यादा महिला श्रद्धालुओं ने भाग लिया था. नौ दिवसीय यज्ञ की तैयारी को लेकर मंदिर में उत्साह का माहौल बना हुआ है. यज्ञशाला में विभिन्न देवी देवताओं के 71 मूर्तियां मूर्तिकार के द्वारा बनायी गयी है, जो श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र बना हुआ है. कथावाचक ओमप्रकाश पंडित की मौजूदगी में मुख्य जजमान अशोक पाठक उनकी पत्नी रेखा देवी मणिलाल यादव और उनकी पत्नी अहिल्या देवी सहित अन्य मौजूद थे. शोभायात्रा में श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो उसके लिए टैंकर से सड़क पर पानी का छिड़काव किया जा रहा था. जगह-जगह पेयजल के लिए शरबत और पानी की व्यवस्था की गयी थी. कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्र के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. आसपास के गांव का माहौल भक्ति मय बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है