26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

14 सूत्री मांगों को सौंप कर किया धरना-प्रदर्शन

विभिन्न मांगों को लेकर अस्पताल प्रबंधन को सौंपा चौदह सूत्री ज्ञापन

-विभिन्न मांगों को लेकर अस्पताल प्रबंधन को सौंपा चौदह सूत्री ज्ञापन कटोरिया. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले बुधवार को कटोरिया प्रखंड की आशा व फेसलिटेटरों ने रेफरल अस्पताल परिसर में एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन के दौरान रोषपूर्ण प्रदर्शन व नारेबाजी की. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के नाम अस्पताल प्रबंधन को चौदह सूत्री मांगों का ज्ञापन भी सौंपा. धरना प्रदर्शन के दौरान ‘एक हजार में दम नहीं, अठारह हजार से कम नहीं’, ‘हमारी मांग पूरी करो-पूरी करो’, ‘हमारी मांगें जायज है-जायज है’, ‘नीतीश कुमार खोलो कान, नहीं तो होगा चक्का जाम’ जैसे कई नारे भी बुलंद किए गए. प्रदर्शनकारी आशा व फेसलिटेटरों की मुख्य मांगों में सरकारी सेवक घोषित करते हुए सेवा को नियमित करने, बकाया प्रोत्साहन राशि का अविलंब भुगतान करने, वेलनेस सेंटरों में कार्यरत आशा को प्रतिमाह एक हजार रूपये का भुगतान कराने, आयुष्मान कार्ड व पारिवारिक सर्वे जैसे कार्यों से मुक्त करने, कोरोना भत्ता के रूप में दस हजार रूपये का भुगतान करने आदि मांगें शामिल हैं. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष रंजू सिंह, प्रखंड मंत्री प्रतिभा कुमारी के अलावा कुमारी रानी, रेणू देवी, पायल कुमारी, बुल्लू कुमारी, निर्मला कुमारी, वीणा देवी, मंजू देवी, बिवेचना कुमारी, सोनी कुमारी, अनिता कुमारी, रीना कुमारी, प्रतिमा देवी, नूतन देवी, शांता कुमारी, सुनीता कुमारी, गायत्री देवी, रूपम श्रीवास्तव, सरोजनी सोरेन, रूकमणि देवी, करूणा देवी, रीमा कुमारी, अल्का सोनी, राधा देवी, चंपा देवी, ललिता देवी, सरिता देवी, आशा कुमारी सिंहा, सीता कुमारी राम, द्रोपदी देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel