बांका. डीएम नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय मिनी सभागार में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई. बैठक में डीएम के द्वारा संबंधित योजना के बारे में जानकारी ली गयी. और कहा गया कि पात्र लाभुकों के बीच ससमय खाद्यान्न मुहैया करायें. वहीं जिन पात्र लाभुकों का राशन कार्ड अभी तक नहीं बना है. ऐसे लाभुकों को चिन्हित करते हुए उनका राशनकार्ड बनवाना सुनिश्चित करेंगे. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, एजीएम मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है