बांका/रजौन. डाक कांवरियों से मोबाइल चोरी करने के आरोप में रजौन पुलिस ने दो कथित चोर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गुरुवार को बांका भेज दिया है. पुलिस ने चोरी के मोबाइल के साथ दोनों को गिरफ्तार किया है. रजौन पुलिस ने बताया कि रजौन पेट्रोल पंप के पास पिछले 21 जुलाई की देर रात को पैदल जल लेकर जा रही एक महिला डाक बम से एक बाइक पर सवार दो चोरों ने गले में लटक रहे मोबाइल छीन लिये थे और मोबाइल लेकर बाइक से ही भाग निकले थे. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर चोरी की मोबाइल के साथ दो कथित चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की प्राथमिकी रजौन थाना में पीड़ित महिला डॉकबम के बयान पर दर्ज की गयी है. पुलिस गिरफ्त में आये दोनों कथित चोर रजौन के संझा गांव निवासी गुलशन कुमार एवं कटियामा गांव निवासी शिव शक्ति कुमार बताए जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है