शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के छतहार पंचायत अंतर्गत तिलडीहा गांव के सेवानिवृत्त जिला जज कौशल किशोर झा (70), पिता उमेशा नंद झा का इलाज के दौरान शनिवार की रात को दिल्ली में निधन हो गया. वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे, जिनका इलाज दिल्ली में चल रहा था. वहीं परिवार के हिमांशु झा द्वारा बताया गया कि सेवानिवृत्त जिला जज झारखंड के सिमडेगा जिला के जिला जज पद से 2016 में सेवानिवृत्त हुए थे. उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्त जिला जज कौशल कशोर झा 1981 से 1987 तक बांका जिला विद्मिग संघ के सदस्य थे. फिर 1987 में बिहार न्यायिक सेवा में योगदान दिये थे. वे मुंगेर, समस्तीपुर व जमुई में भी न्यायिक पद पर कार्यरत थे. बाद में झारखंड कैडर में चले गये और सिमडेगा में जिला जज पद पर कार्यरत थे. बताया गया कि सेवानिवृति के बाद लोक अदालत बोकारो में 2019 तक चेयरमैन रहे. जिला जज कौशल किशोर झा तीन भाई में बड़े थे. वे अपने पीछे पत्नी तरुमीरा झा, पुत्र इंद्रजीत कुमार झा, सूर्यजीत कुमार झा, पुत्री सुजाता झा, दामाद पुष्कर झा सहित भरे पूरे परिवार को छोड़कर गये. सेवानिवृत्त जिला जज के निधन की सूचना मिलते ही तिलडीहा गांव वासी सहित अन्य गांवों में शोक की लहर दौड़ पड़ी. ग्रामीणों ने बताया कि जज साहब हंसमुख, सदाबहार, सामाजिक, साहसिक व मिलनसार व्यक्ति थे. इनके निधन पर चाचा बांका कोट के वरिष्ठ अधिवक्ता ज्योर्तिर नंदन झा, विनोदा नंद झा, कमल किशोर झा, परिमल किशोर झा, श्यामल किशोर झा, रंजन कुमार झा, रमण कुमार झा, लखीसराय जिला के प्रधान न्यायाधीश पवन कुमार झा, प्रशांत कुमार झा, हिमांशु कुमार झा, कुमार राजकिशोर, कृष्णकांत झा, इंदू शेखर झा, छतहार पंचायत के मुखिया अनिता मिश्रा, पुर्व मुखिया मनोज कुमार मिश्रा, मदन मोहन घोष, विष्णु घोष, वार्ड सदस्य शालीग्राम मंडल सहित समस्त ग्रामीणों ने दुःख प्रकट किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है