23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला की हत्या मामले में राजद नेताओं ने परिजन से की मुलाकात, दी सांत्वना

गत शनिवार की आधी रात को खेसर थाना क्षेत्र के लंबा मैदान गांव में हुई कंचना देवी की हत्या मामले को लेकर मंगलवार को जिला राजद टीम मृतका के गांव पहुंची.

फुल्लीडुमर. गत शनिवार की आधी रात को खेसर थाना क्षेत्र के लंबा मैदान गांव में हुई कंचना देवी की हत्या मामले को लेकर मंगलवार को जिला राजद टीम मृतका के गांव पहुंची. और परिजन से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. मौके पर मौजूद पूर्व विधायक रामदेव यादव, जिलाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद ठाकुर, वरिष्ठ नेता आबुल हासिम, महिला जिलाध्यक्ष कंचन कुमारी, उपाध्यक्ष पूजा कुमारी, प्रमुख गौतम प्रकाश, पंकज मंडल, शैलेंद्र यादव व उप प्रमुख वेणी शंकर यादव आदि ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से अविलंब हत्यारों की गिरफ्तारी कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है. पार्टी वक्ताओं ने कहा कि सूबे में कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है. अपराधी बेलगाम हो गये हैं. यह सुशासन नहीं, बल्कि कुशासन की सरकार है. हत्या व बलात्कार का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. महिला सुरक्षा के नाम पर महिलाओं के साथ धोखा है. मालूम हो कि मृतका का पुत्र दिलखुश कुमार के घर आने के बाद गत सोमवार को मृतका का दाह संस्कार सुल्तानगंज घाट पर किया गया. वहीं मृतका का पति पप्पू यादव मंगलवार को घर पहुंचा है. उधर पुलिस नामजद आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel