23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Road Accident: देर रात एक साथ बारात जा रहे थे साला-बहनोई, तेज रफ्तार ट्रक ने ले ली जान

Road Accident: बिहार के बांका जिले से दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां बारात में शामिल होने के लिए एक साथ जा रहे साला-बहनोई की तेज रफ्तार ट्रक ने जान ले ली. इस घटना के बाद खुशी का माहौल गमगीन हो गया. परिजनों के बीच चीख-पुकार मच गई.

Road Accident: बांका जिले को कटोरिया थाना अंतर्गत एक दर्दनाक घटना घटी. दरअसल, कटोरिया-बांका मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित आर पत्थर मोड़ पर गुरूवार की देर रात करीब एक बजे अज्ञात ट्रक से कुचलकर बाइक सवार साला और बहनोई की मौत हो गई. घटना को लेकर पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. 

मृतकों की हुई पहचान

मृतकों की पहचान कटोरिया थाना क्षेत्र के राधानगर गांव निवासी उदय तांती के 27 वर्षीय बेटे रंजीत कुमार तांती और चांदन थाना क्षेत्र के बिरनियां गांव निवासी कैलू तांती के 21 वर्षीय बेटे अंशु कुमार के रूप में हुई है. दोनों बाइक से तसरिया गांव से आमावरण सिंघो तांती के बेटे की बारात जा रहे थे. इसी क्रम में आरपत्थर मोड़ पर अनियंत्रित ट्रक से बाइक की सीधी टक्कर हो गई. 

परिजनों के बीच मचा कोहराम

इध घटना में बिरनियां गांव निवासी अंशु कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से जख्मी रंजीत तांती को थाना की गश्ती दल द्वारा रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे देवघर रेफर किया गया. देवघर पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक रंजीत का देवघर में पोस्टमार्टम हुआ. जबकि उसके मृत चचेरा साला अंशु का पोस्टमार्टम बांका में हुआ. पोस्टमार्टम के बाद घर पर शव पहुंचने के साथ ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया.

Also Read: Road Accident: दोंगे की रस्म पूरी करते ही उजड़ा सुहाग, ससुराल पहुंचने से पहले हुई विधवाhttps://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/gopalganj/road-accident-supreme-court-lawyer-dies-in-road-accident-in-gopalganj

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel