रोष. वीआईपी चौक के पास लोहा स्लैब लगाने में गड़बड़ी का लगाया आरोप दुमका-पाकुड मुख्य मार्ग पर आवागमन को किया बाधित प्रतिनिधि, दुमका नगर दुमका-पाकुड मुख्य मार्ग पर गुरुवार को श्रीअमडा शांतिनगर वीआईपी चौक के पास ग्रामीणों ने लोहा के स्लैब लगाने में अनियमितता बरते जाने के खिलाफ दो घंटे तक सड़क जाम कर आवागमन को अवरूद्ध कर दिया. इसके बाद में नगर थाना प्रभारी नंदकिशोर प्रसाद, पीडब्ल्यूडी विभाग के कनीय अभियंता और संवेदक पहुंचे. इनके आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. श्रीअमड़ा शांति नगर के ग्रामीणों ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा सड़क निर्माण के दौरान शांति नगर जानेवाली सड़क के नाली पर लोहा के स्लैब को लगाया गया है. इसमें घटिया लोहा के रॉड का उपयोग किया गया है. इस कारण आने जाने से यह स्लैब पूरी तरह धंस गयी है. आने-जाने के क्रम में कई लोग चोटिल होकर पैरों में प्लास्टर भी चढ़वा चुके हैं. अक्सर दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. लोगों ने कहा कि शांतिनगर अब घनी आबादी वाला क्षेत्र बन चुका है. स्कूल, काॅलेज और लिटिल एंजल विद्यालय हैं, जिससे हर दिन लोगों की आना-जाना काफी संख्या में होता है. ऐसे में धंसा हुआ लोहा के स्लैब से दुर्घटना होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. बहरहाल अब ग्रामीणों के सड़क जाम करने के बाद विभाग द्वारा अब पुनः मजबूत स्लैब को लगाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है