जयपुर. जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमदाहा-जयपुर मुख्य सड़क मार्ग पर चिरैया मोड़ पर बुधवार को बिहार बंद के मौके पर इंडिया गठबंधन पार्टी के निर्देशानुसार झामुमो नेत्री व केंद्रीय समिति सदस्य सह कटोरिया विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी अंजला हांसदा के नेतृत्व में चक्का जाम व प्रदर्शन हुआ. इस दौरान झामुमो नेत्री ने अपने समर्थकों के साथ मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की. इस मौके पर वार्ड सदस्य सह कांग्रेस के पंचायत अध्यक्ष गिरधारी यादव, राजद कार्यकर्ता सह उप सरपंच प्रतिनिधि सुभाष कुमार यादव, राजेश यादव, महेश यादव, मनोज यादव, गंगाधर यादव, मुखी हैंब्रम, हेमलाल मुर्मू, सोना लाल मुर्मू, विनिता टुडू, पक्कू टुडू सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है