23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामपुर गांव में 4.66 करोड़ से पुल सहित सड़क का होगा निर्माण

पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल ने बांका प्रखंड अंतर्गत दक्षिणी कटेली मोड दौना पीएमजीएसवाइ सड़क से रामपुर गांव में पुल सहित सड़क निर्माण की आधारशिला रखी.

पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल ने सड़क व पुल निर्माण का किया शिलान्यास

बांका. पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल ने बांका प्रखंड अंतर्गत दक्षिणी कटेली मोड दौना पीएमजीएसवाइ सड़क से रामपुर गांव में पुल सहित सड़क निर्माण की आधारशिला रखी. यह यह निर्माण कार्य ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से किया जा रहा है. इसकी अनुशंसा पूर्व मंत्री सह विधायक रामनारायण मंडल ने की थी. मौके पर पूर्व मंत्री सह बांका विधायक ने कहा कि 4.66 करोड़ की लागत से पुल सहित सड़क का निर्माण होगा. पथ की लंबाई 2.21 किलोमीटर है. इस पुल व सड़क के बन जाने से रामपुर और आसपास के दर्जनों गांव को सुविधा मिलेगी. क्षेत्रीय लोग लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे. पिछले पांच वर्षों में बांका विधानसभा में इस तरह के सैकड़ों पुल, पुलिया और सड़क का निर्माण हुआ है. आप लोगों की भी वर्षों की मांग को प्राथमिकता में रखते हुए पूरा किया गया. इस सड़क व पुल निर्माण को लेकर आमजनों ने पूर्व मंत्री रामनारायण मंडल का हृदय से धन्यवाद दिया. जिसपर पूर्व मंत्री ने कहा कि आगे भी आमजनों के हित में ऐसे कार्य किये जायेंगे. सरकार जनता के हित के लिए अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है. 2005 से पहले जर्जर सड़क से मुक्ति मिली है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 का बढ़ता बिहार भी आप लोग देख रहे हैं. आगे भी निरंतर विकास के कार्य किये जायेंगे. इस मौके पर कार्यपालक अभियंता प्रीतम कुमार सहित अन्य स्थानीय लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel