बांका/रजौन. गुरु पूर्णिमा के मौके पर गुरुवार को रजौन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने गुरु पूजन उत्सव मनाया. गुरु पूजन के अवसर पर भगवा ध्वज को अपना गुरु मानकर उसकी पूजा की. रजौन मंडल के राजवनेश्वरनाथ तरुण व्यवसायी शाखा के स्वयंसेवकों ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित विवाह भवन पहुंचकर में गुरु पूजन उत्सव मनाया. मौके पर उपस्थित भागलपुर विभाग के सह कार्यवाह विजय विश्वरंजन चांदवाला ने बौद्धिक दिया. इस दौरान उन्होंने संघ की स्थापना, संघ के प्रमुख कार्य, संघ का उद्देश्य सहित अन्य विषयों पर प्रकाश डालते हुए पूर्णिमा की महत्ता पर चर्चा की. इस मौके पर संघ के सह जिला कार्यवाह अमरेंद्र कुमार, खंड कार्यवाह रंजीत कुमार, संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक कुमुद रंजन राव, दिलीप कुमार मंडल, डॉ प्रो अमरेंद्र कुमार सिंह, खंड शारीरिक शिक्षण प्रमुख बिकेश कुमार, खंड व्यवस्था प्रमुख अवधेश साह, शाखा कार्यवाह संदीप कुमार, मुख्य शिक्षक सोनू कुमार सहित दर्जनों स्वयंसेवक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है