सामाजिक कार्यकर्ता ने डीएम को कराया मामले से अवगत धोरैया. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत बटसार पंचायत में स्वच्छता कर्मी गांव-गांव जाकर गीला और सूखा कचरा इकट्ठा कर रहे हैं. यह कचरा नंदगोला पोखर के पास बने कचरा भंडार में जमा किया जा रहा है, लेकिन स्वच्छता कर्मी बिना हेलमेट, जूते, मास्क और दस्ताने के काम कर रहे हैं. समाजिक कार्यकर्ता विकास मंडल ने बताया कि कर्मी खुले हाथों से गीला और सूखा कचरा उठा रहे हैं. इससे उन्हें कई बीमारियों का खतरा है. ई-रिक्शा भी चालू नहीं किया गया है. गीले कचरे से बदबू फैल रही है. इसके बावजूद स्वच्छता कर्मी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं. कई कर्मी अपने छोटे-छोटे बच्चों को साथ लेकर भी काम पर आ रहे हैं. बुधवार को इसकी सूचना डीएम को भी दूरभाष पर दी गयी, जिसपर डीएम ने जांच करवाकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. समाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि यहां स्वच्छता कर्मी के रूप में नेपाली दास, गुन सागर दास, छोटे लाल मंडल, सकिलदेव पासवान, अशोक रमन, राजेन्द्र दास, उषा देवी, बबलू अंसारी, तनवीर अंसारी आदि कर्मी स्वच्छता मिशन के तहत पंचायत में कार्यरत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है