23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिना सुरक्षा के स्वच्छता कर्मी उठा रहे हैं कचरा

सामाजिक कार्यकर्ता ने डीएम को कराया मामले से अवगत

सामाजिक कार्यकर्ता ने डीएम को कराया मामले से अवगत धोरैया. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत बटसार पंचायत में स्वच्छता कर्मी गांव-गांव जाकर गीला और सूखा कचरा इकट्ठा कर रहे हैं. यह कचरा नंदगोला पोखर के पास बने कचरा भंडार में जमा किया जा रहा है, लेकिन स्वच्छता कर्मी बिना हेलमेट, जूते, मास्क और दस्ताने के काम कर रहे हैं. समाजिक कार्यकर्ता विकास मंडल ने बताया कि कर्मी खुले हाथों से गीला और सूखा कचरा उठा रहे हैं. इससे उन्हें कई बीमारियों का खतरा है. ई-रिक्शा भी चालू नहीं किया गया है. गीले कचरे से बदबू फैल रही है. इसके बावजूद स्वच्छता कर्मी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं. कई कर्मी अपने छोटे-छोटे बच्चों को साथ लेकर भी काम पर आ रहे हैं. बुधवार को इसकी सूचना डीएम को भी दूरभाष पर दी गयी, जिसपर डीएम ने जांच करवाकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. समाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि यहां स्वच्छता कर्मी के रूप में नेपाली दास, गुन सागर दास, छोटे लाल मंडल, सकिलदेव पासवान, अशोक रमन, राजेन्द्र दास, उषा देवी, बबलू अंसारी, तनवीर अंसारी आदि कर्मी स्वच्छता मिशन के तहत पंचायत में कार्यरत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel