23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सफाई कर्मियों ने पीएफ भुगतान व मजदूरी बढ़ोतरी की मांग को ले किया हड़ताल

नगर पंचायत के सफाई कर्मियों द्वारा पीएफ राशि की भुगतान एवं मजदूरी बढ़ोतरी की मांग को लेकर विगत तीन दिनों से जारी हड़ताल के कारण शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है.

शहर के चौक-चौराहे व गली मुहल्ले में लगा कूड़े का अंबार

अमरपुर. नगर पंचायत के सफाई कर्मियों द्वारा पीएफ राशि की भुगतान एवं मजदूरी बढ़ोतरी की मांग को लेकर विगत तीन दिनों से जारी हड़ताल के कारण शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. हड़ताल कर रहे सफाई कर्मी सोनू मेहतर, विकास कुमार, चंदन राम, अनिल दास, विनय मेहतर, मिथुन मेहतर, गोविंद मेहतर, सुमन मेहतर आदि ने बताया कि वे सभी मजदूर अपनी जान हथेली पर रखकर शहर की गंदगी साफ करते हैं. उसपर मजदूरी के नाम पर मात्र 310 रुपये का भुगतान किया जाता है, जिससे महंगाई में परिवार का भरण-पोषण करना टेढ़ी खीर साबित हो रही है. मजदूरों को पीएफ देने की बात कहकर अधिकारी अपना पल्ला झाड़ लेते हैं, लेकिन आज तक किसी मजदूर को पीएफ राशि का भुगतान नहीं किया गया है. सफाई कर्मी मिथुन मेहतर, कन्हैया मेहतर, सीताराम मेहतर, प्रमोद मेहतर एवं धीरज हरी ने बताया कि उन लोगों का एक माह का वेतन भुगतान नहीं किया गया है, जिस कारण परिवार के समक्ष भूखे मरने की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. मजदूरों ने कहा कि जब तक हम मजदूरी 400 नहीं की जायेगी, तब तक हम मजदूर एकजुट होकर हड़ताल पर डटे रहेंगे. मजदूरों द्वारा किये जा रहे हड़ताल के कारण शहर के चौंक-चौराहे, गली-मुहल्ले में कूड़े का अंबार लग गया है. कूड़े से निकल रहे बदबू व सड़ांध से शहर वासियों समेत राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में नगर प्रशासन तथा नगर प्रतिनिधियों की चुप्पी से आम लोगों में खासी आक्रोश देखी जा रही है.

शहर वासियों ने बताया कि नगर प्रशासन के द्वारा दो शिफ्ट में शहर की सफाई का जिम्मेदारी है. लेकिन एक शिफ्ट सफाई कर नगर प्रशासन द्वारा खानापूर्ति की जा रही है. सफाई कर्मी कभी मानदेय बढ़ाने, कभी पीएफ की मांग को लेकर हड़ताल कर देते हैं. ऐसी स्थिति में जनप्रतिनिधियों व नगर प्रशासन की चुप्पी एक सवाल बनकर रह गया है. विदित हो कि सोशल इंस्टीट्यूट फॉर विकर सेक्शन को नगर पंचायत के 14 वार्ड की साफ-सफाई की जिम्मेदारी दी गयी है. सफाई कार्य में लगभग 90 मजदूर कार्यरत हैं, फिर भी शहर की सफाई व्यवस्था भगवान भरोसे रह गयी है.

बिना सूचना दिये सभी मजदूर हड़ताल पर चले गये हैं, जो पूरी तरह असंवैधानिक है. मजदूरों की मांगों से संवेदक को अवगत कराया गया है. बहुत जल्द सभी वार्ड पार्षदों के साथ बैठक कर मजदूरों द्वारा आये दिन किये जा रहे हड़ताल के संबंध में ठोस निर्णय लिया जायेगा. फिलहाल मजदूरों से वार्ता कर हड़ताल खत्म करवाने का प्रयास किया जा रहा है.

रीता साहा, मुख्य पार्षद, नगर पंचायतB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel