23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संस्कृत विद्यालय व महाविद्यालय का होगा उत्थान : रामचरित्र प्रसाद

प्रखंड के आरएसजे चौधरी इंटर कॉलेज धौनी परिसर में रविवार को महर्षि सांदीपनि राष्ट्रीय वेद संस्कृत विद्यालय एवं महाविद्यालय संघ की बैठक आयोजित हुई.

बांका/रजौन. प्रखंड के आरएसजे चौधरी इंटर कॉलेज धौनी परिसर में रविवार को महर्षि सांदीपनि राष्ट्रीय वेद संस्कृत विद्यालय एवं महाविद्यालय संघ की बैठक आयोजित हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचरित्र प्रसाद यादव एवं राष्ट्रीय महासचिव ओमप्रकाश मंडल मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचरित्र प्रसाद यादव ने पूर्व स्थापित स्थानीय योगेंद्र जागेश्वरी (वाईजे) उच्च माध्यमिक संस्कृत विद्यालय पिपराडीह के भू-दाता योगेंद्र प्रसाद चौधरी के पुत्र सह आरएसजे चौधरी इंटर कॉलेज धौनी के प्राचार्य डॉ. अमरेंद्र कुमार चौधरी को भागलपुर, पूर्णिया, कोशी एवं मुंगेर प्रमंडल का प्रमंडलीय अध्यक्ष नियुक्त किया. वहीं इससे पूर्व बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महासचिव ने कहा कि बिहार में संस्कृत विद्यालय का अस्तित्व खतरे में है, संस्कृत विद्यालय के उत्थान के लिए केंद्र सरकार से हरी झंडी मिल चुकी है. संस्कृत विद्यालयों एवं महाविद्यालयों को भले ही राज्य सरकार की ओर से अभी तक कुछ नहीं मिला है, लेकिन मदरसा को सरकारी अनुदान दिया जा रहा है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे बताया कि संस्कृत विद्यालय के उत्थान एवं शिक्षकों के लंबित वेतन भुगतान को लेकर केंद्र सरकार को अवगत कराया गया है. इस मौके पर जिलाध्यक्ष सच्चिदानंद शर्मा, जिला संयोजक रामनारायण सिंह, प्रखंड अध्यक्ष पंकज मंडल, प्रखंड सचिव प्रभाकर कुमार सिंह, प्रखंड महिला सदस्य अर्पणा कुमारी, सुशांता भारती, नूतन कुमारी के अलावे मनोज यादव, सुनील साह, राजेश कुमार चौधरी, प्रमोद यादव, संतोष कुमार सिंह, निर्मला हेम्ब्रम, मधुर मिलन सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel