26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुशमाहा गांव में पंचायत भवन निर्माण की मांग

अमरपुर प्रखंड के कुशमाहा पंचायत अंतर्गत कुशमाहा गांव में संविधान बचाओ चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें संविधान बचाओ के राहुल गांधी के संकल्प को लेकर चर्चा की गयी.

अमरपुर के कुशमाहा में संविधान बचाओ चौपाल का आयोजन

बांका. अमरपुर प्रखंड के कुशमाहा पंचायत अंतर्गत कुशमाहा गांव में संविधान बचाओ चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें संविधान बचाओ के राहुल गांधी के संकल्प को लेकर चर्चा की गयी. ग्रामीणों ने भी स्थानीय समस्याओं के बारे में खुलकर बात की. इस दौरान बताया गया कि कुशमाहा मध्य विद्यालय से उत्तीर्ण छात्रों को पंचायत के दूसरे सिरे पर मैनमा गांव लगभग सात किलोमीटर दूर स्थित उच्च विद्यालय में पढ़ने के लिए जाना पड़ता है, जबकि एक किलोमीटर की दूरी पर विश्वासपुर उच्च विद्यालय है, जहां बालिकाओं को पढ़ने जाने में आसानी होती है. परंतु विश्वासपुर उच्च विद्यालय में कुशवाहा मध्य विद्यालय से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का नामांकन नहीं होता है. परिणामस्वरूप बालिकाओं की पढ़ाई बाधित हो जाती है. जिलाध्यक्ष को कुछ ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत भवन कुशमाह में बनना तय था, लोगों ने बड़ी कठिनाई से अपना अनाज, गहना बेचकर राशि एकत्रित कर जमीन खरीद कर राज्यपाल के नाम पर दान पत्र दिया है, जिस पर पंचायत भवन बनाने का जिलाधिकारी और बिहार सरकार से आग्रह किया, लेकिन जानकार सूत्रों से ग्रामीणों को पता चला कि यह पंचायत भवन किसी दूसरे गांव में बनाने का प्रयास किया जा रहा है, जो गलत है. पंचायत भवन का निर्माण कुशमाहा में ही होना चाहिए. जिलाध्यक्ष कंचन कुमारी सिंह ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वो प्रारंभिक तौर पर जिलाधिकारी से आग्रह करेंगी, अन्यथा कांग्रेस पार्टी ठोस निर्णय लेगी, क्योंकि कुशमाहा गांव सबसे बड़ा पंचायत का गांव है. इसलिए पंचायत का नाम कुशमाहा पंचायत पड़ा है. जमीन भी ग्रामीणों ने दे दी है फिर क्या परेशानी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel