बांका. निपुण बिहार मिशन के लिए पीयर लर्निंग अप्रोच विषय पर मंगलवार को एसएसए सभागार में जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी देव नारायण पंडित ने किया. मौके पर डीईओ व डीपीओ ने निपुण बिहार से संबंधित गाइडबुक का विमोचन भी किया. कार्यशाला में निपुण बिहार मिशन के लक्ष्यों को विद्यालय स्तर पर सुदृढ़ करने के लिए रणनीति पर चर्चा की. इस दौरान सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों व प्रखंड लेखापालों का उन्मुखीकरण कर उन्हें पीयर लर्निंग की प्रक्रिया, महत्व व कार्यान्वयन की रूपरेखा से अवगत कराया गया. डीईओ ने कहा कि निपुण लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सबों को प्रतिबद्ध होकर कार्य करना होगा. ताकि सभी बच्चें सक्षम बन सकें. बताया गया कि यह कार्यशाला इंवाल्व लर्निंग सोल्यूशंस फाउंडेशन एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से किया गया. इस मौके पर क्वालिटी कोऑर्डिनेटर मनोहर कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी धोरैया, इन्वॉल्व संस्था से चंद्र प्रताप, बंटी कुमार, अविनाश कुमार एवं सोनी झा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है