22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुरु गोष्ठी के दौरान विद्यालय प्रधानों को मिला आवश्यक दिशा-निर्देश

रजौन प्रखंड के बीआरसी परिसर में मंगलवार को दो पालियों में गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया.

बांका/रजौन. रजौन प्रखंड के बीआरसी परिसर में मंगलवार को दो पालियों में गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. गुरु गोष्ठी में शिक्षा विभाग के एआरपी मनोहर प्रसाद सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. गुरु गोष्ठी की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी स्वयं चक्रपाणि कनिष्क के द्वारा किया गया, जबकि संचालन बीआरपी लेखा सहायक मोहम्मद कमरेज आलम कर रहे थे. इसमें मुख्य रूप से 13 बिंदुओं पर चर्चा की गयी. इस दौरान बीआरपी लेखा सहायक मोहम्मद कमरेज आलम ने दोनों पाली में उपस्थित विद्यालय प्रधानों को यू-डायस सत्र 2024-25 में छात्रों के डाटा प्रविष्टि, सभी बच्चे पोशाक में ससमय विद्यालय आए यह सुनिश्चित कराने, विद्यालय के छात्रों को नियमित रूप से होम वर्क देने एवं उसकी जांच पर चर्चा, इको क्लब पर मिशन लाइफ का विद्यालय में गठन एवं उसका पोर्टल पर ऑन बोर्ड करने, प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग का संबंधित विद्यालयों में क्रियान्वयन, विद्यालय चेतना सत्र का समुचित आयोजन करने, विद्यालय में शौचालय का नियमित उपयोग एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने, शौचालय विहीन विद्यालय का डाटा संग्रहित कर कार्यालय को उपलब्ध कराने, सुरक्षित शनिवार एवं बैगलैस डे, पाठ्य पुस्तक वितरण एवं उसके कक्षा में समुचित उपयोग पर चर्चा की गयी. इस मौके पर एमडीएम आरपी सतीश कुमार, डाटा इंट्री ऑपरेटर चांदनी, प्रखंड साधन शिक्षक विनय प्रसाद, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष संजय कुमार, आदर्श मध्य विद्यालय धौनी के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक गोपाल मंडल, विकास पासवान, सोपेन कुमार राय, संजय कुमार राय, प्रदीप कुमार, ब्रजेश कुमार, संतोष कुमार सिंह, गुलाबी हरिजन, कुमार गौरव, विपिन झा, शंभूनाथ भारती, वीरेंद्र कुमार सिंह, भगवान तांती, अश्विनी दास, फुलेश्वर हरिजन सहित सभी विद्यालय प्रधान मुख्य रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel