पंजवारा. प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत बीएलओ के साथ प्रखंड सभागार में एक बैठक की गयी. बैठक में शामिल सभी बीएलओ को एसडीएम ने कहा कि आगामी एक माह तक मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्य के लिए निर्धारित किया गया है. जिसमें मृत मतदाताओं के नाम काटने एवं युवा मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु जिन्होंने पूरी की है, उनके नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए भी शत प्रतिशत प्रयास किए जायें. साथ ही साथ उन्होंने समय समय पर बीएलओ के द्वारा किये गये कार्य की समीक्षा का भार भी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा. उन्होंने कहा कि समय-समय पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी बीएलओ के द्वारा किए गए कार्य की समीक्षा करेंगे. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कुमार गुप्ता, पंचायती राज पदाधिकारी अवधेश कुमार सिंह सहित प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत सभी बीएलओ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है