बांका. बेंगलुरु के चिन्ना स्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ की घटना के बाद कर्नाटक सरकार ने पुलिस आयुक्त बी दयानंद सहित पांच पुलिस पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया है. इसके बाद कर्नाटक सरकार ने बांका जिले के शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पड़रिया गांव निवासी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) स्तर के अधिकारी सीमांत कुमार सिंह को शहर का नया पुलिस आयुक्त बनाया है. इसके पहले वो बेंगलुरु मेट्रो पोलिटन टास्क फोर्स के एडीजीपी पद पर कार्यरत थे. उनके पुलिस आयुक्त बनने पर बांकावासियों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है. इसको लेकर समाजसेवी सह शिक्षाविद डॉ निकेश कुमार सिंह, आजीवन कुमार सिंह, उत्तम कुमार सिंह, ललन कुमार सिंह, अजय सिंह, अशोक कुमार सिंह, दमन बाबू, चंदन सिंह, समीर कुमार, नितेश कुमार सिंह एवं जनसुराज नेत्री सुजाता वैद्य आदि ने उन्हें बधाई दी है. मालूम हो कि नये पुलिस आयुक्त का बांका से गहरा लगाव है. कोविड काल में उन्होंने बांकावासियों के लिए बड़ा योगदान देकर आधा दर्जन से अधिक ऑक्सीजन, कंसेंट्रेटर्स आदि उपलब्ध कराया था. जिसको लेकर तत्कालीन डीएम सुहर्ष भगत ने भी उनके इस कार्य की सराहना की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है