दो दिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता का बीडीओ ने किया शुभारंभ
बौंसी.
प्रखंड क्षेत्र के सीएम कॉलेज के मैदान पर सोमवार को दो दिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार के साथ-साथ अन्य ने दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर उद्घाटन किया. मौके पर बीडीओ ने कहा कि ग्रामीण खेल प्रतिभा को निखारने के लिए सरकार द्वारा इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. हालांकि खेल के क्षेत्र में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के बच्चे ने बेहतर काम किया है. पूर्व में भी यहां के छात्रों ने राज्य स्तर और राष्ट्र स्तर तक अपना परचम लहराया है. कहा कि आपके अंदर प्रतिभा और प्रति स्पर्धा विकसित हो इसके लिए इस तरह के आयोजन किये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा छात्र एवं छात्राओं में खेल से संबंधित छिपे हुए हुनर को आगे लाकर विकास के मुख्य धारा में जोड़ना कार्यक्रम का उद्देश्य है. इसके पूर्व बीडीओ का पुष्प गुच्छ से स्वागत बीइओ और बीआरसी की अकाउंटेंट सुनीता कुमारी के द्वारा किया गया. जबकि स्वागत भाषण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने दिया. हरिमोहरा मध्य विद्यालय की छात्राओं ने बैंड की धुन पर मार्च पास्ट करते हुए पदाधिकारी सहित अन्य का स्वागत किया. राष्ट्रगान के बाद खेल की विधिवत शुरुआत की गयी. मशाल खेल प्रतियोगिता में पहले दिन 14 वर्ष आयु वर्ग और 16 वर्ष आयु वर्ग के बालक बालिका की तीन किलोमीटर की साइकलिंग से शुरुआत की गयी. इसके ठीक बाद क्रिकेट थ्रो बॉल का आयोजन दोनों वर्गों में किया गया. साथ ही 60 मीटर दौड़ और 600 मीटर दौड़ का आयोजन दोनों वर्गों में करने के बाद लंबी कूद दोनों वर्गों में आयोजित की गयी और 100 मीटर और 800 मीटर की दौड़ भी दोनों वर्गों में आयोजित की गयी है. बताया गया कि आज कबड्डी, फुटबॉल और वॉलीबॉल प्रतियोगिता के आयोजन के बाद प्रतिस्पर्धा में चयनित प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वालों के साथ-साथ बेहतर प्रदर्शन करने वाले टीम को सम्मानित किया जायेगा. इस मौके पर शिक्षक दिलीप मिश्रा, हरीश गांगुली, गणेश चंद्र त्रिवेदी, मोनू कुमार रंजन, अरुण तांती, दिलीप कुमार भारतीय, तन्नू श्री भारती, सोनी कुमारी, खुशबू कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है