बांका. जीविका व केनरा बैंक के संयुक्त प्रयास से सोमवार को जिले के चार विभिन्न प्रखंडों में स्वयं सहायता समूहों को आजीविका सशक्तिकरण के लिए 4.10 करोड़ रुपये का वित्तपोषण किया गया. जिससे विभिन्न समूहों के दीदियों को वितीय लाभ मिलेगा. इस अभियान के अंतर्गत पिछले चार दिनों में जीविका द्वारा संपोषित स्वयं सहायता समूहों को कुल 4.10 करोड़ रुपये का वित्तपोषण प्रदान किया गया. इस कार्यक्रम के अंतर्गत वित्तपोषण, इंडिविजुअल फाइनेंस, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, यूबीआई सीएसपी चयन तथा एनपीए व पीएनपीए समाधान जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा की गयी. इस दौरान विशेष रणनीति तैयार की गयी. ताकि बैंकिंग सेवाओं व वित्तीय उत्पादों की पहुंच और सुलभ हो सके. बैठक में उपस्थित जीविका के सभी सीएम को निर्देशित किया गया कि 3500 जीविका दीदियों को एंटरप्राइज फाइनेंस से जोड़ने के साथ जो एसएचजी अभी तक वित्तपोषण से वंचित हैं, उन्हें अगले एक सप्ताह के अंदर वित्तपोषण सुनिश्चित किया जाय. इस मौके पर गौरव कुमार मैनेजर क्रेडिट केनरा बैंक आरओ कार्यालय भागलपुर एवं विभिन्न शाखाओं के शाखा प्रबंधक व बैंक कर्मी, जय कुमार वित्तीय समावेशन प्रबंधक जीविका, जीविका से जुड़ी दीदियां आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है