चांदन. कच्ची कांवरिया पथ के हरकट्टा मोड़ स्थित काशी विश्वनाथ सेवा शिविर में एक सप्ताह तक कांवरियों को निःशुल्क विशेष सेवा उपलब्ध कराने वाली असनसोल, पटना, धनबाद, वाराणसी, बलिया व जरवल बहराइच की टीम को सेवा समिति की ओर से सम्मानित करके विदाई दी गयी. सेवा समिति के एएन शुक्ला व श्रीप्रकाश सिंह ने बताया कि काशी विश्वनाथ सेवा शिविर में उक्त स्थानों की टीम द्वारा कांवरियों को एक सप्ताह तक हरेक प्रकार की लजीज भोजन, फल, शरबत, कोल्ड ड्रिंक्स व बंद बोतल पानी के साथ दिन-रात विशेष सेवा उपलब्ध करायी जाती है. बुधवार को उक्त टीम द्वारा अंतिम सेवा दिये जाने के उपरांत काशी विश्वनाथ सेवा शिविर केी ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर जरवल बहराइच से आने वाले सौरभ संकसोधन, रवि गुप्ता, नितेश गुप्ता, राजा कसौदा आयुष आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है