पंजवारा. हथियार तस्करी के एक बड़े मामले में फरार चल रहे नामजद आरोपी शमशाद को बाराहाट पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने मंगलवार को मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत बाकरपुर गांव से दबोच लिया. शमशाद पर बाराहाट थाना क्षेत्र में अवैध हथियार निर्माण और उसके खरीद-बिक्री का गंभीर आरोप है. मामला दर्ज होने के बाद से ही वह पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए फरार चल रहा था. सूत्रों के अनुसार, बाराहाट पुलिस को हाल ही में गुप्त सूचना मिली थी कि शमशाद मुंगेर में सक्रिय है. सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एसटीएफ को सूचित किया गया. इसके बाद एक विशेष टीम का गठन कर मुंगेर में छापेमारी की गयी. संयुक्त कार्रवाई के दौरान आरोपी को उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया. इस कार्रवाई में बाराहाट के प्रभारी थानाध्यक्ष राजू ठाकुर, एसटीएफ के जवान एवं मुफस्सिल थाना की पुलिस टीम शामिल रही. पुलिस अब शमशाद से पूछताछ कर रही है ताकि अवैध हथियारों के नेटवर्क और उससे जुड़े अन्य लोगों की जानकारी मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है