– किसानों को बताये गये उन्नत खेती के तरीके धोरैया. कृषि भवन धोरैया में बुधवार को शारदीय खरीफ महोत्सव 2025 का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख रंजू देवी, बीडीओ रश्मि भारती, जिला के नोडल पदाधिकारी विपुल विप्लव, आत्मा अध्यक्ष एवं कृषि वैज्ञानिक के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख ने योजनाओं को सही समय पर वितरण करते हुए अधिक से अधिक किसानों को लाभ पहुंचाने की बात कही. वहीं बीडीओ ने कहा कि बीज वितरण एवं तकनीकी व्यवस्था के संबंध में कोई भी परेशानी होती है तो उन्हें सूचित करें. उसे दूर करने का प्रयास करेंगे. जिला नोडल पदाधिकारी के द्वारा योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए नवीनतम योजनाओं की जानकारी सभी किसानों को दी गयी. कृषि समन्वयक के द्वारा पौधों में फसलों में लगने वाले बीमारी और उसका निराकरण करने के तरीके बताए गए साथ में बागवानी की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी. कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक के द्वारा धान की फसल में लगने वाले कीट बिहार पर रोकथाम की एवं उपचार के बारे में बताया गया. मधुमक्खी पालन एवं जैविक खेती पर जोर देते हुए सुगम तरीके को बताया गया. मौके पर प्रभारी बीएओ अरविंद कुमार, प्रशिक्षु बीएओ रीता सिंह, कृषि समन्वयक देवेंद्र कुमार, सुप्रभात, संजीव सिंह, प्रीतेश चौधरी, किसान सलाहकार संजय चौरसिया, मुकेश कुमार, ओंकेश राज, सुनीता कुमारी, अलका कुमारी सहित अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है